राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीसीसी में एंट्री ना देने पर भड़कीं संगीता गर्ग...धरने पर बैठीं - Rajasthan

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक शुरू होने के बाद कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदेश कांग्रेस की सचिव संगीता गर्ग धरने पर बैठ गई. जिसके बाद यहां पर हंगामे के हालात हो गए.

संगीता गर्ग, सचिव, कांग्रेस

By

Published : Feb 6, 2019, 1:43 PM IST

दरअसल जब संगीता गर्ग पार्टी मुख्यालय पहुंची तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. सेवादल कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक है ऐसे में किसी पदाधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. इस बात पर संगीता गर्ग नाराज हो गयी और अंदर जाने की बात कहने लगी. लेकिन संगीता गर्ग को सेवादल कार्यकर्ताओं ने अंदर नहीं जाने दिया. इस बात से नाराज संगीता ने पार्टी मुख्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गई.

धरने पर बैठीं संगीत गर्ग


संगीता गर्ग ने आरोप लगाया कि लगातार वह 4 साल से इस तरह का बर्ताव महसूस कर रही हैं. जब दूसरे नेताओं को अंदर जाने दिया जा रहा है तो फिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है. इस बात पर संगीता गर्ग प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गई.


इससे पहले जब प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू हुई. उस समय दौसा से लोकसभा टिकट मांग रहे पूर्व विधायक महेंद्र मीणा के समर्थक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंच गए. उन्होंने इस दौरान महेंद्र मीणा के पोस्टर लगाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महेंद्र मीणा भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने टिकट की वकालत की. आपको बता दें कि ऐसा ही माहौल विधानसभा चुनाव में भी देखा गया था जब बड़ी संख्या में टिकट मांगने वाले पीसीसी कार्यालय पर जम कर हंगामा करते दिखाई देते थे.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक आज जयपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो रही है. बैठक में भाग लेने के लिए कमेटी के मेंबर पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस के इलेक्शन कमेटी के मेंबर इसमें पहुंच गए हैं.बैठक में तमाम सदस्यों से उनकी राय ली जाएगी और उसके बाद में 1 लाइन का प्रस्ताव दे दिया जाएगा. जिसमें टिकट देने अधिकार आलाकमान को सौंप दिया जाएगा.

बैठक में शिरकत करने पहुंचे आला नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details