राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने जो कॉलेज द्वेषता के चलते बंद किए थे, बजट में उन्हें खोले जाने की संभावना : भंवर सिंह भाटी - rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 जुलाई को अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री के रूप में पेश करेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कांग्रेस के इससे पहले के बजट सभी वर्गों को समर्पित रहे है और यह बजट भी सभी वर्गों को समर्पित रहेगा.

10 जुलाई को बजट होगा पेश

By

Published : Jul 9, 2019, 2:47 PM IST

जयपुर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि इस बजट में युवाओं, मजदूरों, किसानों, आम लोगों आदि का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने जिन सरकारी कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. उन गवर्नमेंट कॉलेजों को इस बजट में खोले जाने की पूरी संभावना है.

10 जुलाई को बजट होगा पेश

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि शिक्षा की बात की जाए तो 10 जुलाई को पेश होने वाले बजट में मुख्यमंत्री ने कॉलेज खोलने की घोषणा कर सकते हैं. साथ ही कॉलेज को अपग्रेड और नए संकाय भी खोले जाने की पूरी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले 2013 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिन कॉलेजों को खोला था, उनको द्वेषता से भाजपा सरकार ने बंद कर दिया था. उन कॉलेजों की बजट में फिर से शुरू किया जा सकता है.

भंवर सिंह भाटी ने कहा कि 2018 के बजट में पिछली भाजपा सरकार और उसके बाद भाजपा की संकल्प यात्रा के दौरान आनन-फानन में नए कॉलेज खोल दिए गए. उनके लिए ना तो जगह का प्रावधान किया गया ना ही बजट का प्रावधान किया गया. एक-दो टीचर लगाकर किराए की बिल्डिंग में ही यह कॉलेज शुरू कर दिए गए. हमारी मांग है कि उन कॉलेजों के लिए बजट का प्रावधान किया जाए.

मंत्री भंवर सिंह भाटी ने उम्मीद जताई है कि युवा पीढ़ी को उचित शिक्षा देने और सभी लोगों का ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 तारीख को अच्छा बजट पेश करेंगे. सरकार के पास पैसा नहीं होने के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि 2018 में पिछली भाजपा सरकार ने अपनी वित्तीय स्थिति से सैकड़ों गुना ज्यादा वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी और आने वाली सरकार पर उसका भर पड़ गया.

उन्होंने कहा कि जाने वाली सरकार तो घोषणा कर जाती है लेकिन आने वाली सरकार को उसका ध्यान रखना पड़ता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो जनहित की घोषणा की मुख्यमंत्री उनका जरूर ध्यान रखेंगे और जनहित की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. भाटी ने कहा कि 10 जुलाई को पेश होने वाला बजट सभी लोगों को समर्पित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details