राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर आरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक...सीएमओ में सीएम गहलोत ले रहे हैं - Jaipur

जयपुर. गुर्जर आंदोलन के पांचवें दिन अब सरकार पूरी तरीके से हरकत में आ गई है. आंदोलन को लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीधे दखल दे दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएमओ में गुर्जर आंदोलन को लेकर बैठक कर रहे हैं.

गुर्जर आरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

By

Published : Feb 12, 2019, 12:35 PM IST

बैठक में डिप्टी सीएम सचिन पायलट आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए बनाई गई समिति के सदस्य और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव डी बी गुप्ता, डीजीपी कपिल गर्ग, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एम एल लाठर, एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है. बैठक में गुर्जर समाज की मांगों को लेकर चर्चा हो रही है. साथ ही आंदोलन किस तरह से खत्म किया जा सकता है,उस पर भी मंथन हो रहा है.

देखें वीडियो

हम आपको बता दें कि 8 फरवरी शाम 5 बजे से गुर्जर समाज ने आरक्षण को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था और अभी आंदोलन पूरे राजस्थान में फैलने लगा है. कई जगह पर रेलवे ट्रैक पर गुर्जर समाज के लोग जमे हुए हैं. अब हाईवे पर भी जाम लगना शुरू हो गया है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर सरकार ने समाज की मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया तो यह आंदोलन संपूर्ण राजस्थान में खोलेंगे. संघर्ष समिति की चेतावनी के बाद अब सरकार पूरी तरीके से हरकत में आ गई है. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद सीधे इस पूरे मामले में दखल दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details