राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर खुली प्रशासन की पोल

प्रदेश में प्रशासन भले ही बाल विवाह रोकथाम को लेकर लाख दावे करता हो लेकिन अबूझ सावे अक्षय तृतीया से पहले अप्रैल महीने में हुए विवाह समारोह में भीलवाड़ा के कई मासूम इन बाल विवाह की भेंट चढ़ गए.

बाल विवाह के बाद मंदिर पर धोक लगाते नन्हे-मुन्ने दूल्हा दुल्हन

By

Published : May 1, 2019, 12:08 PM IST

भीलवाड़ा. पढ़ने की उम्र में जहां छोटे-छोटे मासूम विवाह के बारे में समझते नहीं हैं वहीं अप्रैल महीने में हुए विवाह समारोह में विवाह के बंधन में बंध गए हैं .बता दें कि छोटे-छोटे मासूम विवाह के बंधन में बंधने के बाद मंदिरों में धोक लगाने पहुंच रहे हैं. जिनकी ईटीवी भारत ने एक्सक्लूसिव तस्वीरें कैमरे में कैद की हैं .

भीलवाड़ा जिला प्रशासन लगातार दावे करता है कि जिले में कोई भी बाल विवाह नहीं हो रहा है .इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी तैयार किए गए हैं. लेकिन इन सभी दावों की ईटीवी भारत ने पोल खोल दी है. बता दें कि ईटीवी भारत के कैमरे में बाल विवाह के बाद मंदिर में धोक लगाते हुए मासूम दुल्हा दुलहन की तस्वीरें कैद हो गई हैं.

बाल विवाह के बाद मंदिर पर धोक लगाते नन्हे-मुन्ने दूल्हा दुल्हन

जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र की आंबेसर ग्राम पंचायत के पास स्थित बजरंगबली के मंदिर में मंगलवार और शनिवार को नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन धोक लगाने आते हैं. वहीं कल यानी मंगलवार को भी अप्रैल माह में शादी होने के बाद छोटे-छोटे दूल्हा-दुल्हन बजरंगबली के शरण में धोक लगाने पहुंचे. जिनकी तस्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में एक्सक्लूसिव कैद हुई. इन तस्वीरों से भीलवाड़ा जिले के प्रशासन के दावे को खोखले साबित कर रही है.अब देखना यह होगा कि आने वाली अक्षय तृतीया पर अबूझ सावे पर भीलवाड़ा में होने वाले बाल विवाह पर प्रशासन रोक लगा पाता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details