राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत दक्षिण राजस्थान के 3 जिलों का करेंगे दौरा...सम्मेलन के माध्यम से जानेंगे किसानों की समस्याएं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार 25 जून को डूंगरपुर सहित दक्षिणी राजस्थान के 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे. डूंगरपुर में मुख्यमंत्री किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं बांसवाडा में दो जगहों के अलावा प्रतापगढ़ जिले में भी उनका कार्यक्रम होना है.

मुख्यमंत्री मंगलवार को दक्षिण राजस्थान के दौरे पर

By

Published : Jun 24, 2019, 2:08 PM IST

डूंगरपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार पर डूंगरपुर सहित 3 और जिलों के दौरे पर रहेंगे. डूंगरपुर में सुबह 10 बजे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीएम की सभा होगी. इसके लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैयारियां चल रही हैं. जिसका जायजा लेने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम भी डूंगरपुर पंहुची है.

दरअसल, जिले में पिछले कुछ दिनों से चल रहे बारिश के दौर के चलते 25 जून को भी बारिश की संभावना है. जिसे लेकर बारिश से बचाव के तहत पांडाल तैयार किया जा रहा है. वहीं बारिश को देखते हुए हेलीपेड की जगह में भी बदलाव किया जा रहा है. एक हेलीपेड स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बनाया जा रहा है. वहीं बारिश हुई तो दूसरा हेलीपेड पुलिस लाइन में तैयार करवाया जा रहा है. इस दौरान मौके पर पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा, कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, एसपी शंकरदत्त शर्मा, एडीएम पुष्पेन्द्रसिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री मंगलवार को दक्षिण राजस्थान के दौरे पर रहेंगे

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दक्षिणी राजस्थान डूंगरपुर, बांसवाडा और प्रतापगढ़ जिले का दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे प्लेन से दोवड़ा हवाई पट्टी पर उतरेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से डूंगरपुर सभा स्थल तक पहुचेंगे.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. बजट से पहले मुख्यमंत्री का दौरा होने जा रहा है तो निश्चित तौर पर वागड़ और दक्षिणी राजस्थान की जो मांगे लंबे समय से अधूरी हैं उसका भी निराकरण हो सकता है.

बता दें कि मुख्यमंत्री यहां आदिवासियों की कई समस्याओं से भी रूबरू होंगे. साथ ही किसान सम्मेलन हो रहा है तो किसानों की समस्यायों को भी जानेंगे और आगामी बजट में विशेष सौगात भी मिल सकती है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और आचार संहिता के बाद अब काम शुरू हुआ है तो दक्षिणी राजस्थान के विकास को भी चार चांद लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details