राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर्स को बढ़ावा देने वाला केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव का बयान...फिर मंत्री ने यूं संभाली बात - जयपुर

प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टर्स से इलाज किए जाने का मामला एक बार फिर उछलने लगा है. जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव विकासशील ने एक ऐसी बात कही जो शायद तर्कसंगत नहीं है.

प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टर्स को बढ़ावा देगा केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव का बयान

By

Published : Jun 7, 2019, 9:25 PM IST

जयपुर.झोलाछाप डॉक्टर पर चिकित्सा विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है. जयपुर में शुक्रवार को कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. जहां केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव विकासशील ने एक ऐसी बात कही जो कहीं ना कहीं झोलाछाप चिकित्सकों को बढ़ावा दे सकती है.

दरअसल, हेपेटाइटिस बीमारी को लेकर जयपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. जहां केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव विकासशील ने मंच से कहा कि एक ही सिरिंज का बार-बार उपयोग में लाने पर हेपेटाइटिस का खतरा काफी बढ़ जाता है और राजस्थान में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा इलाज के कई मामले सामने आते हैं तो क्यों ना चिकित्सा विभाग की ओर से उन्हें भी इंजेक्शन और सिरिंज उपलब्ध कराई जाए, ताकि मरीजों पर वह एक ही सिरिंज उपयोग में ना लाएं.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

जब मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बात को संभाला और कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव ने सिर्फ प्रस्ताव रखा है. इसे लागू नहीं किया जा रहा. मंत्री ने यह भी कहा कि हम अपने स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने में लगे हैं. ताकि लोग झोलाछाप चिकित्सकों के पास नहीं जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details