राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैंडल मार्च निकाल कर सूरत हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि - kota

सूरत में शुक्रवार को एक बिल्डिंग में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. जिसमें 19 छात्रों और एक टीचर की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकी 10 अन्य बिल्डिंग से कूदने से गंभीर घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.

कैंडल मार्च निकालकर गुजरात के मृतकों को श्रद्धांजलि  दी

By

Published : May 26, 2019, 10:27 AM IST

कोटा.गुजरात के सूरत में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जिसमें करीब 20 लोग जिंदगी से हाथ धो दे बैठे. इस घटना के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को कोटा की दादाबाडी में विधायक संदीप शर्मा की अगुवाई में श्रद्धांजलि अर्पित की गई, साथ ही कैंडल मार्च निकाला गया.

कैंडल मार्च निकालकर गुजरात के मृतकों को श्रद्धांजलि दी

इस दौरान संवेदना व्यक्त करते हुए कोटा दक्षिण युवा मोर्चा प्रभारी राकेश नायक ने कहा कि अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और बच्चे घबराकर बिल्डिंग से नीचे कूद गए. वहीं कई बच्चे आग की चपेट में आ गए, जिस कारण 20 लोगों की मौत हो गई. नायक ने कहा कि कोचिंग हब कोटा में लाखों स्टूडेंट्स कोटा आते हैं और यहां उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के साथ राज्य सरकार की भी है. कोटा के प्रत्येक कोचिंग संस्थान की जांच होनी चाहिए.

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना को देखते हुए सबक लेने की आवश्यकता है और कहीं और इस तरह की घटना ना हो इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रमोद व्यास ने कहा कि कोटा में भी कई बिल्डिंगें नियम विरुद्ध चल रही हैं. जिसकी सरकार को जांच करनी चाहिए, ताकि ऐसा हादसा यहां ना हो. दादाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र ऋषि ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी को दो मिनट का मौन रखवाकर मृत आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की. इस दौरान भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details