कोटा. जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से गुरूवार को मीडिया पर्सनस का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट स्थित टैगोर हॉल में रखा गया.
इस दौरान प्रशासन ने मीडिया को बताया कि समाधान एप के माध्यम से उम्मीदवार ऑनलाइन ही रैली और सभा की अनुमति ले सकेंगे. अब अनुमति के लिए प्रशासन के चक्कर नहीं काटने होगें. इसके साथ ही चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत भी सिविजिल एप्प से की जा सकेगी.