राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कैंसर पीड़ितों का नई तकनीक से हो सकेगा इलाज...सीएम गहलोत ने निजी अस्पताल में किया उद्घाटन - ashokGahlot

जयपुर. प्रदेश में कैंसर पीड़ित मरीजों को अब नवीनतम तकनीकी से इलाज मिल सकेगा इसके लिए राजधानी के एक अस्पताल में नवीनतम वाइटल बीम रेडियोथैरेपी सुविधा मिल सकेगी. जिसका उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया.

देखें फोटो.

By

Published : Feb 1, 2019, 12:38 PM IST

उद्घाटन के अवसर पर अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने निशुल्क दवा योजना शुरू की थी जो कि दूसरे राज्यों के लिए भी एक मिसाल बन गई है. हालांकि पूर्ववर्ती सरकार ने इस पर आरोप लगाएं और इसमें कई खामियां निकाली लेकिन आमजन से जुड़ी होने के कारण भाजपा सरकार इस योजना को बंद नहीं कर सकी.

देखें वीडियो.

गहलोत ने बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि पूर्व सरकार ने इस योजना के तहत है दवाओं की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की. वहीं गहलोत ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर कहा कि योजना में काफी कमियां है लेकिन मौजूदा सरकार इसे बंद नहीं करेगी बल्कि इसमें सुधार कर अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ेगी ताकी आमजन इसका फायदा उठा सके.

वही मंच से मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर के मेयर चुनाव पर राजनीतिक बयान देते हुए आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि नए मेयर विष्णु लाटा ने लाठी वालों को हराया है. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, शांति धारीवाल और सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details