दौसा. जयपुर आगरा हाईवे पर सिकंदरा थाना इलाके के रेटा गांव में सोमवार रात कार सहित युवक को जलाने की घटना सामने आई. लेकिन मामले में पुलिस ने जल्द ही बड़ा खुलासा किया है. घटना के दौरान दुब्बी चौकी पुलिस ने हाईवे से संदिग्ध अवस्था में कार चालक युवक को गिरफ्तार किया है.
दौसा में कार सहित एक व्यक्ति को जलाया पूछताछ में युवक ने कार के साथ युवक के शव को जलाने का खुलासा भी किया. हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन घटना के तार जयपुर से जुड़े हुए हैं. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि जयपुर स्थित 22 फीट रोड पर एक अज्ञात युवक से उसका झगड़ा हुआ था. इस दौरान युवक ने उसकी कार का शीशा तोड़ दिया. झगड़े में युवक की मौत हो गई.
जिसके बाद कार चालक युवक के शव को कार की सीट पर लेटा कर लेकर दोसा की ओर रवाना हो गया. रात करीब 2 बजे कार चालक मृतक युवक के शव को लेकर रेटा गांव के समीप पहुंचा. जहां पर उसने पेट्रोल डालकर शव के साथ कार में आग लगा दी. इसके बाद वह मौके से भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया तो आसपास के ढाबा संचालकों ने कार में आग लगने के दौरान युवक के भागने की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस ने हाइवे पर तलाश किया तो दुब्बी गांव के समीप से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कार चालक का सिर भी झुलसा हुआ था. पुलिस ने सुबह टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णियां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
इस दौरान युवक से पूछताछ की तो कार चालक युवक ने बताया कि उसने युवक के शव के साथ कार को पेट्रोल डालकर आग लगाई है. एसपी ने बताया कि कार चालक युवक कार को आग लगाने के बाद मौके से भाग गया था. जिसे पकड़ा गया है. हालांकि पुलिस कार चालक और मृतक युवक की शिनाख्त के बारे में अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. लेकिन पुलिस हत्याकांड के तह तक पहुंच चुकी है. जल्द ही इसमें पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.