बूंदी. जिले के ऐबरा गांव में लोगों ने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर गांव में अवैध रूप से चल रहे शराब ठेके को बंद करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के ही एक शराब ठेकेदार ने गांव में अवैध रूप से दूसरा शराब ठेका खोल लिया है. जिसकी कोई परमिशन नहीं है.
जानकारी के अनुसार 13 मई को गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को कार्रवाई के लिए शिकायत की थी. जिसके बाद आबकारी टीम और पुलिस ने शराब जब्त कर दुकान को सीज कर दिया था. इसके बावजूद शराब ठेका फिर से मिलीभगत कर शुरू हो गया.यही नहीं उक्त ठेकेदार ने अन्य जगह भी शराब बेचना शुरू कर दिया है. जो कि कलेक्टर के आदेश की अवहेलना है.