जयपुर.आम बजट में अगर कोई मध्यम वर्ग पर सबसे ज्यादा भार बढ़ाने वाली कोई घोषणा है तो वो है पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले सैस में बढ़ोतरी. इससे आम आदमी को राहत मिलना तो दूर की बात है बल्कि इससे रोजमर्रा की चीजों के अलावा कई चीजों पर असर पड़ने वाला है.
बजट 2019 : तेल की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी का आप की जेब पर कितना असर पड़ेगा, जानें - Inflation
वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा हो गया है. इस 2 रुपए के इजाफे से आपके ऊपर इसका क्या असर पड़ेगा आइए समझने की कोशिश करते हैं.
मोटरसाइकिल, कार से चलना हुआ महंगा
पेट्रोल और डीजलों की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी होने से अब कार और मोटरसाइकिल से चलना महंगा हो जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक एक परिवार एक कार से साप्तहिक सफर को जोड़ लिया जाए तो औसत 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करता है. एक कार औसतन 12 किमी प्रति घंटा की एवरेज देती है. इस हिसाब से करीब 170 लीटर तेल का खर्च हर महीने होता है. करीब 15 रुपए पिछले दो सालों में तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इस हिसाब से खाली ईंधन का बजट आपका 2,550 रुपए हो जाता है. अगर आपका महीने का खर्च 50 हजार रुपए है तो यह आपके कुल बजट में 5 फीसदी का अतिरिक्त भार बढ़ जाएगा.
दूध, सब्जी और अन्य डेयरी प्रोडक्ड होगा महंगा
अगर ईंधन की कीमतें बढ़ती हैं कंपनियों की उत्पादन लागत भी बढ़ती है. इस वजह से वस्तुएं महंगी होंगी. एक अनुमान के मुताबिक रोजाना इस्तेमाल आने वाली खाद्य पदार्थ जैसे कि डेयरी प्रोडक्ट 4 से 5 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा महंगा
तेल की कीमतों में वृद्धि से पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा हो जाएगा. जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेगा. शहरों में चलने वाले ऑटो रिक्शा भी महंगे हो जाएंगे.