जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा के दौरान जनसमस्याओं को लेकर बीजेपी द्वारा किए जाने वाले विरोध पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी बेवजह मटकी फोड़ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने सत्ता में आने के साथ ही पानी की किल्लत से लोगों को निजात दिलाने के लिए 532 बोरिंग खुदवाए, बीजेपी अपने पूरे 5 साल में 532 बोरिंग भी नहीं कर पाई थी. इनका आंदोलन टांय-टांय फिश हो गया है. एक आंदोलन में बीजेपी भीड़ नहीं जुटा पाई हैं, हम विपक्ष में थे तब रोज आंदोलन करते थे. इस गर्मी के अंदर सड़कों पर जनता की आवाज उठाते थे. लेकिन, बीजेपी का एक भी प्रदर्शन सफल नहीं हुआ.
पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ गुलाब चंद कटारिया घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. अगर उन्हें इतना ही विधानसभा में मुद्दे उठाने की चिंता है, तो वह पहले जनता के मुद्दों को लेकर गर्मी में बाहर निकले. सड़कों पर आए भीड़ जुटाए, प्रेस में आकर बयान देने से जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता है.प्रदेश की विपक्ष सिर्फ बयानों तक ही सीमित है. विपक्ष अपना धर्म नहीं निभा रही है.अब ये मटके उनके माथे पर ही टूटेंगे.