राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान की बची हुई सीटों पर भाजपा सोमवार को कर सकती है प्रत्याशियों के ऐलान - Jaipur

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश में अपने 16 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जिसमें पार्टी ने अपने 14 मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया. वहीं अब भाजपा की अगली सूची का इंतजार है. जिसको लेकर पार्टी ने रविवार को मंथन किया.

BJP

By

Published : Mar 24, 2019, 11:16 PM IST

राजस्थान में बची हुई लोकसभा सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान सोमवार को कर सकती है. रविवार को दिन भर भाजपा के आला नेताओं की बैठकों का दौर चला, जिसमें प्रदेश की बची हुई 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. मंथन के इस दौर में केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सतीश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुईं.

BJP


पहले भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वी सतीश और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के साथ चर्चा की और उसके बाद जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में संघ प्रचारको से मुलाकात की. वहीं देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पर यह तमाम नेता जुटे. माना जा रहा है कि बची हुई 9 सीटों में से 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान सोमवार देर शाम तक किया जा सकता है जबकि बची हुई 2 सीटों पर अगले दो-तीन दिन में नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

BJP


संभावना यह भी है की बाड़मेर जैसलमेर,धौलपुर, भरतपुर, नागौर,चूरू, बांसवाड़ा डूंगरपुर में से कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं. वहीं संभावना इस बात की भी है कि दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा विधानसभा चुनाव में अपने बागी रहे पूर्व संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुडला की पत्नी प्रेम प्रकाश हुडला को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है. बैठक के दौरान दोसा सहित सभी 9 लोकसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा में यह बात भी सामने आई हरा की अंतिम निर्णय दिल्ली भाजपा केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को ही करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details