जयपुर.राजधानी जयपुर में पेयजल किल्लत पर सियासत का दौर जारी है. प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन, राजधानी के अधिकतर इलाकों में आज भी गंभीर पेयजल की स्थिति बनी हुई है. यहीं कारण है कि भाजपा लगातार विपक्ष के रूप में इसे सियासी मुद्दा बनाए हुए है.
सोमवार को जल भवन में होगा बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन - जल भवन
प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है बावजूद इसके पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को भाजपा के बैनर तले जयपुर में जल भवन में मटका फोड़ प्रदर्शन किया जाएगा और विभाग के अधिकारियों का ध्यान सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में हो रही पेयजल किल्लत की ओर आकर्षित किया जाएगा.
सोमवार को सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जल भवन में मटकी फोड़ प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश सैनी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग रामनगर से लेकर जल्द भवन तक पैदल मार्च निकालेंगे और यहां मटकी फोड़ अपना विरोध जाहिर करेंगे.
राजधानी के जिस क्षेत्र में पेयजल संकट का हवाला देकर भाजपा नेता जल भवन में प्रदर्शन करने की बात कहते है. उसी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मौजूदा विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास सरकार में काबीना मंत्री है. भाजपा नेता दिनेश सैनी के अनुसार इस क्षेत्र के लोग पहले भी कई बार जल भवन में अपना विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है. जिसके चलते पेयजल किल्लत से परेशान लोगों को बार-बार सड़क पर आंदोलन के लिए उतरना पड़ रहा है.