राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोमवार को तय होगी भाजपा संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया, दिल्ली में शाह लेंगे मीटिंग - भाजपा

बीजेपी संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया सोमवार को तय होगी. जिसके तहत दिल्ली में अमित शाह बैठक लेंगे. इस बैठक में हर प्रदेश के अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल होंगे. वहीं राजस्थान भाजपा 16 जून को जारी करेगी चुनावी कार्यक्रम.

सोमवार को तय होगी भाजपा संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया

By

Published : Jun 9, 2019, 4:03 PM IST

जयपुर.देशभर में होने वाले बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर सोमवार को दिल्ली में पार्टी की अहम बैठक होगी. जिसमें राजस्थान से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शामिल होंगे. बैठक में हर प्रदेश से पार्टी अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को आमंत्रित किया गया है.

इस बैठक में पार्टी के संगठन महापर्व यानी संगठन चुनाव प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया जाएगा. उस कार्यक्रम के अनुरूप ही प्रदेश भाजपा इकाई अपने कार्यक्रम जारी कर उसमें संबंधित अन्य नेताओं के दायित्व को जिम्मेदारियां तय करेगी. राजस्थान में संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान की तारीखों का ऐलान 16 जून को होगा.

प्रदेश भाजपा इकाई ने 16 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है और इसी कार्यसमिति की बैठक में दिल्ली में तय हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी. उसके अनुरूप प्रदेश के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. बैठक में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होगी और आवश्यक रणनीति तैयार की जाएगी. इस बार पार्टी ने मौजूदा सदस्यों का 30 फीसदी नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. तो वहीं आगामी दिसंबर तक संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बैठक में होंगे शामिल

प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव के बजाय बनेगी सहमति
संगठन पर्व के दौरान होने वाले संगठनात्मक चुनाव में पार्टी के मंडल और जिले के चुनाव तो होंगे. लेकिन, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संभवत सामूहिक सहमति से होगा. मतलब चुनाव ना होकर सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया जाएगा. प्रदेश भाजपा के इतिहास में अब तक ऐसा ही होता आया है और सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष निर्वाचित अध्यक्ष ही माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details