राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रभक्ति के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है बीजेपी : पांडे - राजस्थान

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा में हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से खास बातचीत

By

Published : Apr 15, 2019, 3:22 PM IST

भीलवाड़ा.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर हैं. जिसके चलते उन्होंने रविवार को भीलवाड़ा में चुनावी सभा में भाग लिया और रविवार रात को उद्योगपति और सामाजिक संगठनों से चर्चा भी की. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने सोमवार को एक निजी रिसोर्ट में ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से खास बातचीत


पांडे ने बताया कि देश की एकता अखंडता और देश के अंदर भाईचारे का माहौल हमारी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. साथ ही लोगों की आवाज बने और देश का संविधान जो वर्तमान में खतरे में हैं. उनको बचाने का संकल्प और चुनौती लेकर हम इस चुनाव में जनता के बीच जा रहे हैं.


वहीं स्थानीय मुद्दे दूर पर राष्ट्रवाद के नाम पर हो रहे चुनाव को लेकर पांडे ने कहा कि भाजपा देश की जनता राष्ट्रवाद के मुद्दे के बारे में लोगों को गुमराह किया जा रहा है. भाजपा अपनी विफलता छिपाने के लिए राष्ट्रवाद का नाम ले रही है. कांग्रेस की उपलब्धि चाहे स्वतंत्रता के आंदोलन से आज तक जो शहादत त्याग व कुर्बानी महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी , राजीव गांधी, वेद सिंह जैसे अनेक नेता जिन्होंने देश को एक रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. आप उस पार्टी को देश भक्ति के पहाड़े पढ़ाये तो लोग भी इस चीज पर आश्चर्य करते हैं. समझते हैं.


वहीं देश भक्ति का मुद्दा कांग्रेस से ज्यादा कोई नहीं जानता. मोदी सरकार 2014 में किए गए वादे जिनको जनता के सामने पूरे नहीं किए और अब राष्ट्रभक्ति के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है.


वहीं देश में पहले चरण में हुए मतदान में यूपीए के सभी उम्मीदवार जीत रहे हैं. पूरे देश में बदलाव का वातावरण है. लोग मोदी को हटाना चाहते हैं. ईवीएम का सवाल को लेकर इलेक्शन कमिशन को सूचना दे चुके हैं. कांग्रेस पार्टी को ईवीएम पर विश्वास है. पार्टी ने ईवीएम से होने वाले गड़बड़ी को लेकर चुनाव विभाग को चेतावनी दी है.


वहीं राहुल गांधी को अमेठी व वायनाडा से चुनाव लड़ने के सवाल पर पांडे ने कहा कि जब नतीजे आएंगे तब दोनों जगह से राहुल गांधी विजई होंगे. दक्षिणी भारत को साधने के लिए जनता के आग्रह पर राहुल गांधी चुनाव वायनाड से भी लड़ रहे हैं.
वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के घोषणापत्र में धारा 370 नहीं हटाने के सवाल पर अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने अपना मत पहले भी स्पष्ट तरीके से स्पष्ट किया है. आज भी उसी मत पर कांग्रेस पार्टी अटल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details