डूंगरपुर. डूंगरपुर-बांसवाडा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ताराचन्द भगोरा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को सभी 36 कौम का समर्थन हासिल है इसलिए यह सीट तो जीतेंगे ही साथ ही प्रदेश की 25 के 25 सीटों पर भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. भगोरा ने उनकी प्राथमिकताए बताते हुए कहा कि उनका पहला मुद्दा है कि किसान को पानी मिलना चाहिए और इसके लिए कडाणा-माही के पानी से डूंगरपुर-बांसवाडा की सूखी धरती जो बची है वहां सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि पूरी धरती हरी भरी ओर सरसब्ज हो सके. इसके अलावा दोनों जिलो में शुद्ध पेयजल की योजना बनाई जाएगी और लोगो को राहत देने के प्रयास होंगे.
ताराचन्द भगोरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि दक्षिणी राजस्थान का विकास हो इसलिए वागड़ की रेल रोक दी. फोरलेन रोक दी. यह दोनों काम इतने लंबित किए कि वागड़ का विकास अवरुद्ध हो गया. भगोरा ने मेडिकल कॉलेज को भी कांग्रेस की देन बताते हुए कहा कि भाजपा तो इसे भी रोकना चाहती थी लेकिन मजबूरी में करना पड़ा. भाजपा नहीं चाहती कि यहां के लोगों को कुछ फायदा मिले इसलिए उन्होंने सारी योजनाओं को बंद कर दिया. भगोरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही भाजपा के राज में बंद की गई सारी जनहित की योजनाओं और फिर से प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा.