राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा नहीं चाहती दक्षिण राजस्थान का विकास...इसलिए रेल और फोरलेन के काम को रोक दिया- कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा - Congress

लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. भाजपा और कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल कर दिए गए है तो डूंगरपुर-बांसवाडा लोकसभा सीट से तीसरी पार्टी बीटीपी भी इस बार मैदान में है. नामांकन के साथ ही पार्टियों ने अब चुनाव के महज 20 दिन रहते चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है और एक-दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

कांग्रेस प्रत्याशी ताराचन्द भगोरा

By

Published : Apr 8, 2019, 4:51 PM IST

डूंगरपुर. डूंगरपुर-बांसवाडा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ताराचन्द भगोरा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को सभी 36 कौम का समर्थन हासिल है इसलिए यह सीट तो जीतेंगे ही साथ ही प्रदेश की 25 के 25 सीटों पर भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. भगोरा ने उनकी प्राथमिकताए बताते हुए कहा कि उनका पहला मुद्दा है कि किसान को पानी मिलना चाहिए और इसके लिए कडाणा-माही के पानी से डूंगरपुर-बांसवाडा की सूखी धरती जो बची है वहां सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि पूरी धरती हरी भरी ओर सरसब्ज हो सके. इसके अलावा दोनों जिलो में शुद्ध पेयजल की योजना बनाई जाएगी और लोगो को राहत देने के प्रयास होंगे.


ताराचन्द भगोरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि दक्षिणी राजस्थान का विकास हो इसलिए वागड़ की रेल रोक दी. फोरलेन रोक दी. यह दोनों काम इतने लंबित किए कि वागड़ का विकास अवरुद्ध हो गया. भगोरा ने मेडिकल कॉलेज को भी कांग्रेस की देन बताते हुए कहा कि भाजपा तो इसे भी रोकना चाहती थी लेकिन मजबूरी में करना पड़ा. भाजपा नहीं चाहती कि यहां के लोगों को कुछ फायदा मिले इसलिए उन्होंने सारी योजनाओं को बंद कर दिया. भगोरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही भाजपा के राज में बंद की गई सारी जनहित की योजनाओं और फिर से प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा.


भगोरा ने तीसरी पार्टी बीटीपी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चाहे तीसरी पार्टी हो या भाजपा हो यहां के लोकल मुद्दे है वही सबसे प्राथमिकता में रहेंगे. भगोरा ने कहा कि वे तीन बार पहले सांसद रहे और उस दौरान वागड़ के विकास और 36 कौम को साथ लेकर सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में काम करवाए गए इसलिए जनता को मुझ पर पूरा भरोसा है कि मैं उनके काम आसानी से कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया हो या संवैधानिक अधिकारों की बात या फिर गरीब वर्ग को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के काम उनमे हर समस्या का समाधान करवाया गया.

लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी घमासान शुरू


वहीं भाजपा की ओर से डूंगरपुर-बांसवाडा लोकसभा सीट से कनकमल कटारा मैदान में है और उन्होंने भी नामांकन के बाद चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. गांव, मोहल्लों में जाकर चौपाल और बैठक के माध्यम से वोटर को रिझाने में लगे हुए है. वही तीसरी पार्टी बीटीपी के प्रत्याशी कांतिलाल की ओर से सोमवार को बांसवाडा में लोकसभा निर्वाचन अधिकारी के सामने नामांकन भरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details