राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंबेडकर जयंती पर भाजपा ने एससी एसटी समुदाय के लिए जारी किया संदेश पत्रक,  कार्यों को गिनाया - Jaipur

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सियासी दलों ने कई आयोजन किए गए. खासतौर पर भाजपा ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें याद किया. तो वही जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने अंबेडकर सर्किल स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया.

भाजपा ने मनाई भीमराव अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2019, 7:25 PM IST

जयपुर. अंबेडकर जयंती के ही दिन से भाजपा का एससी मोर्चा केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्य को संकलित किए पत्रक वितरित करवा रही है. भाजपा कार्यकर्ता यह पत्रक अनुसूचित जाति और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंचकर वितरित कर रहे हैं. जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के अनुसार कांग्रेस जिस तरह दलित समाज में आरक्षण खत्म करने को लेकर भ्रम फैला रही है उसे दूर करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता दलित समाज से जुड़े लोगों में यह पत्रक बांट रहे हैं. गुप्ता के अनुसार मौजूदा सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण के पक्ष में है लेकिन कांग्रेस चुनावी फायदा उठाने के लिए दलित समाज को भ्रमित करने में जुटी है.

भाजपा ने मनाई भीमराव अंबेडकर जयंती


वहीं अंबेडकर सर्किल में हुए कार्यक्रम के दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा भी जय भीम कहते नजर आए. बोहरा ने कहा कि बाबा साहब का पंचतीर्थ बनाने का काम और 125 वीं जयंती मनाने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. बोहरा के अनुसार बाबा साहब द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. मोहरा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी सभी 36 कोम को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है इसीलिए भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details