राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एफआईआर रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचा बीजेपी प्रत्याशी - High Court

मंडावा से भाजपा विधायक और झुंझुनू लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ की ओर से मारपीट को लेकर दर्ज एफआईआर को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

एफआईआर रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचा बीजेपी प्रत्याशी

By

Published : Apr 27, 2019, 10:11 AM IST

जयपुर. याचिका में एक स्थान पर भूलवश कांग्रेस प्रत्याशी लिखे जाने पर याचिकाकर्ता की ओर से याचिका में संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया. जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने संशोधित याचिका 29 अप्रैल को पेश करने को कहा है.

एफआईआर रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचा बीजेपी प्रत्याशी

याचिका में कहा गया कि विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी और याचिकाकर्ता के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी बीसाऊ थाने में याचिकाकर्ता के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज करा दिया. जबकि एफआईआर में जिस समय घटना होना बताया जा रहा है, उस समय याचिकाकर्ता पुलिस सुरक्षा में था. वहीं सत्ता बदलने पर अब सीआईडी सीबी याचिकाकर्ता के खिलाफ आरोप पत्र पेश करना चाहती है. ऐसे में राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित इस एफआईआर को रद्द किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details