बीकानेर. भाजपा के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार को बीकानेर में देहात भाजपा के सभी मोर्चों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला देहात भाजपा जिला अध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई की अध्यक्षता में विश्नोई धर्मशाला में हुई.
बीकानेर को भाजपा में 2 लाख सदस्य जोड़ने का टारगेट मिला कार्यशाला में देहात भाजपा के सभी सातों अग्रिम मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में देहात जिलाध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई ने मौजूद मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रदेश नेतृत्व की ओर से सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाने के लिए दिए गए टारगेट और सभी मोर्चों को उचित अनुपात में दिए जाने वाले टारगेट की जानकारी दी.
बैठक में देहात जिला प्रभारी वासुदेव चावला ने सदस्यता अभियान को लेकर मोर्चे के प्रभारियों और पदाधिकारियों को समाज के वंचित तबके को पार्टी से जोड़ने को लेकर दिशा निर्देश दिए.
देहात भाजपा जिलाध्यक्ष और नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि पार्टी विश्व की सबसे बड़ी सदस्य वाली पार्टी है. बावजूद इसके हमें अभी और आगे जाना है.देहात भाजपा प्रभारी वासुदेव चावला ने कहा कि प्रदेश संगठन की ओर से बीकानेर शहर और देहात को दो लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर लगता है कि दो लाख का लक्ष्य पीछे छूट जाएगा और कार्यकर्ता इस से ज्यादा संख्या में नए सदस्य बनाएं.साथ ही समाज के हर वंचित तबके को पार्टी से जोड़ा जाएगा.