राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: दूसरे चरण में16 सहकारी समितियों में लगेंगे कर्ज माफी शिविर

भीलवाड़ा. जिले में राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के लिए सहकारी समिति में ऋण माफी योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, जिसके दूसरे चरण में 16 पंचायत समितियों में अब ये शिविर लगेगें.

देखें फोटो

By

Published : Feb 14, 2019, 2:08 PM IST

भीलवाड़ा सहकारी समिति के रजिस्टार अनिल काबरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले में 352 ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं जिसमें से 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर प्रमाण पत्र किसानों को वितरित कर दिए गए हैं. सुवाणा, रेणवास, गुरला, भुणास और रायपुर में इन शिविरों का आयोजन हो चुका है तथा जिले में बाकी रही सहकारी समितियों में गुरूवार से दूसरे चरण में16 पंचायत समितियों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर का आयोजन किया जायेगा.

देखें वीडियो

जिले में प्रथम चरण में 5 सहकारी समितियों में रायपुर , सुवाणा, भुणास, गुरला और रेणवास में 2008 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं. जो किसान 30 नवंबर 2018 की अवधी पार कर चुके हैं उन किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं.

देखें वीडियो

अब देखना होगा कि राज्य सरकार ग्राम सेवा सहकारी के अलावा जो राष्ट्रीयकृत बैंक हैं उनसे ऋण ले रखा है उन किसानों का भी कर्ज माफ करती है या नहीं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details