राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग 28 जून को करेगा भामाशाहों का सम्मान - honor

शिक्षा विभाग 28 जून को बिड़ला सभागार में 154 भामाशाहों और प्रेरकों को सम्मानित करेगा. जिसमें 110 भामशाह और 44 प्रेरक शामिल है. समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहेंगे.

भामाशाह सम्मान समारोह 28 जून को आयोजित किया जाएगा

By

Published : Jun 27, 2019, 8:23 AM IST

जयपुर.पिछले साल की तुलना में इस बार भामशाहों ने स्कूलों को बहुत सहयोग किया है. इस बार प्रदेश के 121 भामाशाह ने 149.46 करोड़ रुपए का सहयोग किया है, जो पिछले साल 84.85 करोड़ रुपए का ही सहयोग मिला था. जिसके चलते शिक्षा विभाग 28 जून को बिड़ला सभागार में इन भामाशाहों और प्रेरकों को सम्मानित करने जा रहा है.

भामाशाह सम्मान समारोह 28 जून को आयोजित किया जाएगा

बता दें कि भामाशाह की सूची में इस बार पहले नंबर पर हिंदुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर चित्तौड़गढ़ है. इसने इस जिले के विभिन्न स्कूलों में 12.41 करोड़ का सहयोग किया है. दूसरे नंबर पर हिंदुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा कॉन्प्लेक्स राजसमंद है. इसने 11.95 करोड़ का सहयोग किया है.

वहीं तीसरे नंबर पर हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस उदयपुर है. जिसने 8.77 करोड़ का सहयोग किया है. इस बार 1 करोड़ रुपए से अधिक का सहयोग करने वाले 29 भाषाओं को शिक्षा विभूषण से सम्मान किया जाएगा और 15 लाख से एक करोड़ रुपए तक का सहयोग करने वाले भामशाहों की संख्या 92 है.

इसी बीच महात्मा गांधी के जीवन से सम्बंधित साहित्य भेंट किये जायेंगे. साथ ही भामशाहों को शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण से भी सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कि शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details