राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे जयपुर...भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन राठौड़ के लिए मांगे वोट - Jaipur

लोकसभा चुनाव के प्रचार में अब योग गुरु बाबा रामदेव भी कूद गए हैं. केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की चुनावी सभा में बाबा रामदेव राठौड़ और मोदी के लिए वोट मांगते नजर आए.

योग गुरु बाबा रामदेव ने जयपुर में किया प्रचार

By

Published : Apr 16, 2019, 8:37 PM IST

जयपुर. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन राठौड़ के समर्थन में योग गुरु बाबा रामदेव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान मंच पर बाबा रामदेव ने राठौड़ के साथ योगासन भी किया तो मोदी के प्रचार के साथ ही अपनी कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट का भी प्रचार करते नजर आए. बाबा रामदेव ने कहा कि वह अपने जीवन में पहली बार किसी नेता के नामांकन में शामिल हुए हैं और अब तक वह किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य भी नहीं हैं. बावजूद इसके वह देश के स्वाभिमान के लिए यहां आए हैं ताकि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की सभी 36 जातियां मिलकर राज्यवर्धन राठौर को पहले से अधिक मतों से जीता कर दिल्ली भेजे और मोदी के हाथ मजबूत करें.


राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की चुनावी सभा में मंच साझा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने मंच पर ही राठौड़ को राज योग के आसन करवा डाले. योग गुरु ने मंच पर अपने संबोधन के साथ ही योग के 3-4 आसन करके दिखाए और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी कहा कि वह भी उनके साथ योग करें.

योग गुरु बाबा रामदेव ने जयपुर में किया प्रचार


वहीं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वह किसी समाज विशेष के बाबा नहीं बल्कि 36 बिरादरी के आदमी हैं. इसलिए मीडिया उन्हें किसी समाज विशेष में बांध कर ना देखे. इस दौरान बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि लोग सोचते होंगे इतने दिनों तक बाबा रामदेव मौन क्यों रहे लेकिन मेरा यह आसन इसलिए था क्योंकि मैं पहले जिन लोगों के लिए बोला करता था वह अब स्वर्गवासी हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details