डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शेरावाडा गांव के पास बस का इंतजार कर रहे वृद्ध पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने वृद्ध पर चाकू से वार किया. जिससे वृद्ध गंभीर घायल हो गया और उसे अस्पताल के भर्ती करवाया गया.
बस का इंतजार कर रहे वृद्ध पर चाकू से हमला...गंभीर हालत में इलाज जारी
डूंगरपुर में बस का इंतजार कर रहे वृद्ध पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. चाकू से वार में वृद्ध गम्भीर घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार बोखला निवासी जीवा शेरावाड़ा गांव में सोमवार को किसी के घर गया था. रात को वापस घर लौटने के लिए शेरावाड़ा बस स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान अचानक 5 युवक वहां आये और अचानक ही जीवा पर हमला कर दिया. वहीं चाकू से हमले में जीवा लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा. जीवा के जोर जोर से चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए लेकिन पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए थे.
वहीं गंभीर रूप से घायल जीवा को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची. जीवा ने पुलिस को बताया कि हमलावर बोखला गांव के रहने वाले हैं और आपसी रंजिश के चलते उस पर हमला हुआ है. जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.