राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस का इंतजार कर रहे वृद्ध पर चाकू से हमला...गंभीर हालत में इलाज जारी - knife

डूंगरपुर में बस का इंतजार कर रहे वृद्ध पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. चाकू से वार में वृद्ध गम्भीर घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बस का इंतजार कर रहे वृद्ध पर हमला,

By

Published : May 14, 2019, 2:58 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शेरावाडा गांव के पास बस का इंतजार कर रहे वृद्ध पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने वृद्ध पर चाकू से वार किया. जिससे वृद्ध गंभीर घायल हो गया और उसे अस्पताल के भर्ती करवाया गया.

बस का इंतजार कर रहे वृद्ध पर हमला,

बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार बोखला निवासी जीवा शेरावाड़ा गांव में सोमवार को किसी के घर गया था. रात को वापस घर लौटने के लिए शेरावाड़ा बस स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान अचानक 5 युवक वहां आये और अचानक ही जीवा पर हमला कर दिया. वहीं चाकू से हमले में जीवा लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा. जीवा के जोर जोर से चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए लेकिन पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए थे.

वहीं गंभीर रूप से घायल जीवा को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची. जीवा ने पुलिस को बताया कि हमलावर बोखला गांव के रहने वाले हैं और आपसी रंजिश के चलते उस पर हमला हुआ है. जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details