जयपुर. राजस्थान जयपुर शहर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिसके लिए उनके समर्थक पूरी तरह से तैयार हैं. यही कारण है कि बोहरा के नामांकन सभा के साथ ही उनके समर्थकों ने भाजपा की जीत के लिए अश्वमेध यज्ञ भी शुरू कर दिया.
रामचरण बोहरा की जीत के लिए अश्वमेध यज्ञ शुरू...चार दिशाओं में छोड़े जाएंगे घोड़े - ramcharan vohra
देश में चल रहे हैं लोकसभा चुनाव में जीत के लिए राजनेता कुछ भी करने को तैयार हैं, फिर चाहे जीत के लिए आदिकाल में होने वाले अश्वमेध यज्ञ को 21वीं सदी में ही क्यों ना करवाना पड़े. जी हां, जयपुर शहर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा कि समर्थक इसके लिए भी तैयार है.
रामचरण बोहरा की जीत के लिए अश्वमेध यज्ञ
बता दें कि 4 पंडितों को गाड़ी नुमा रथ में बैठा कर इस यज्ञ की शुरुआत की गई और बोहरा और मोदी की जीत के लिए मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां भी दी गई. इस दौरान 4 अश्व यानी घोड़े भी यहां मौजूद रहे. जिन्हें बोहरा की जीत के लिए जयपुर शहर में चारों दिशाओं में छोड़ा जाएगा. अब देखना यह होगा कि क्या 21वीं सदी में यह अश्वमेध यज्ञ नरेंद्र मोदी को जीता पाता है या नहीं.