राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया...जनता को बड़ी उम्मीदें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा कि सरकार कैसा भी बजट पेश कर दें. जनता अपना मानस बना चुकी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Feb 1, 2019, 9:52 AM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार आज अंतरिम बजट पेश करेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा कि लोग अपना मानस बना चुके हैं, अब प्रधानमंत्री सोने की सड़क भी बना दे तो तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दरअसल, जयपुर में गुरूवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार का यह अंतिम बजट है और सरकार कैसा भी बजट पेश कर दें इससे लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि लोग जानते हैं कि यह चुनावी बजट होगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की है मोदी सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन बावजूद इसके मोदी सरकार ने जनता के हितों में काम नहीं किया और यह अवसर गंवा दिया. गहलोत ने यह भी कहा कि देश में डर का माहौल बन रहा है. देशभर में लोग घबराए हुए हैं, तो ऐसे में ऐसा माहौल लोकतंत्र में नहीं चल सकता. गहलोत ने दावे के साथ कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.

आपको बता दें कि आज वित्त मंत्री पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करेंगे. अरुण जेटली इलाज के लिए अमेरिका में हैं. उनकी जगह गोयल वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. उन्हें पिछले हफ्ते यह जिम्मेदारी दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details