जयपुर . भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के पार्थिव शरीर को जयपुर भाजपा मुख्यालाय में रखा गया है. जहां सभी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी पहुंचे .सही नहीं उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे और पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए.
गहलोत और सचिन दोनों ने किए सैनी के पार्थिव देह के दर्शन आपको बता दें कि सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर सैनी के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैनी के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि सैनी के निधन से राजस्थान राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. जिसे कभी भरा नहीं जा सकता. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां करीब 15 मिनट रहे . इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और विधायक हरीश चौधरी भी मौजूद रहे .
कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत नेता मदन लाल सैनी के पार्थिव देह पर श्रद्धांजलि देने के बाद यहां मौजूद उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. गहलोत ने कहा कि स्वर्गीय मदन लाल सैनी के निधन की सूचना मिलने पर मुझे आघात लगा. गहलोत ने कहा की मदन लाल सैनी जमीन से जुड़े नेता थे और उनके देवलोक गमन से प्रदेश को अपूर्ण क्षति हुई है.
गहलोत के भाजपा मुख्यालय से निकलने के 15 मिनट बाद ही उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां रखें सैनी के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया. पायलट के साथ परिवहन मंत्री और पीसीसी महासचिव ज्योति खंडेलवाल सहित कई प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी भाजपा मुख्यालय पहुंचकर स्वर्गीय मदन लाल सैनी के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सचिन पायलट ने कहां की स्वर्गीय सैनी के निधन से राजस्थान को एक बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर दुख की इस घड़ी में वह सभी कांग्रेसजनों की ओर से दिवंगत मदन लाल सैनी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं .उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना भी की.