राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत-पाक मैच पर सट्टा लगाते सटोरिया गिरफ्तार, 1 लाख से ज्यादा राशि बरामद - Jaipur

क्रिकेट का सीजन आते ही पुलिस प्रशासन भी सट्टा कारोबारियों को लेकर अलर्ट हो जाता है. देर रात कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे ही एक सट्टे का खुलासा किया है. जहां भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते एक सटोरिए को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते एक व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2019, 3:56 AM IST

जयपुर.क्रिकेट मैच शुरू होने के साथ ही प्रदेश में सट्टा कारोबारी भी सक्रिय हो जाते हैं. राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे ही एक सट्टे का खुलासा किया है. जहां भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते एक सटोरिए को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सटोरिए लोकेश जैन को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से एक लाख 10 हजार रुपये नगद, एक लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन सहित कई सट्टा उपकरण बरामद किए हैं.

जयपुर में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते एक व्यक्ति गिरफ्तार


क्रिकेट का सीजन आते ही पुलिस प्रशासन भी सट्टा कारोबारियों को लेकर अलर्ट हो जाता है. वहीं जयपुर शहर में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले ही पुलिस उच्चाधिकारियों ने ऑनलाइन सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित कर दिया था. जयपुर शहर के सभी थानों की पुलिस भी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर अपने-अपने इलाकों में सटोरियों पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस के मुताबिक आज शाम को जयपुर के कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किशनपोल बाजार के में मकान नंबर 1198 के अंदर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस ने एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा के नेतृत्व में कार्यवाहक कोतवाली थानाधिकारी एसआई बजरंग लाल, एसआई अल्लादिया, हेड कॉस्टेबल सुरेंद्र, बुद्धालाल, राजेश, कांस्टेबल संतोष, छीतर मल और बिरदी के साथ एक स्पेशल टीम गठित की.

पुलिस ने सूचना के आधार पर चूरूको का रास्ता मकान नंबर 1198 में पहुंचकर दबिश दी, तो लोकेश जैन नाम का व्यक्ति एक कमरे में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर मोबाइल फोनों से ग्राहकों के भाव तय कर करता हुआ पाया गया. पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. साथ ही पुलिस ने मौके से एक लाख 10 हजार रुपये नगदी, एक लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन सहित सट्टा उपकरण भी बरामद किए है. व्यक्ति मोबाईल पर ही पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सट्टे के लिए संपर्क करने वाले व्यक्तियों को अपराध में भूमिका और लैपटॉप में मिले लाखों रुपए के हिसाब की भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details