राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अर्जुन राम मेघवाल के पास आया शीर्ष नेतृत्व का फोन, मंत्रिमंडल में जगह पक्की - अर्जुन राम मेघवाल

राजस्थान में बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में बतौर मंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेंगे. गुरुवार शाम दिल्ली में होने वाले मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन राम मेघवाल के पास प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आ गया है.

अर्जुन राम मेघवाल के पास आया शीर्ष नेतृत्व का फोन

By

Published : May 30, 2019, 1:35 PM IST

जयपुर. दिल्ली में गुरुवार शाम होने वाले मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन राम मेघवाल के पास प्रधानमंत्री कार्यालय से सबसे पहले फोन आया है.. जिससे उनका मंत्री बनना तय हो चुका है. मंत्री पद के लिए मेघवाल के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगने के बाद प्रदेश भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है.

बता दें कि पिछली मोदी सरकार में अर्जुन राममेघवाल बतौर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री और केंद्रीय जल संसाधन गंगा विकास राज्य मंत्री रह चुके हैं. राजस्थान में अर्जुन राम मेघवाल भाजपा के एक बड़े दलित नेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. इस लोकसभा चुनाव में अर्जुन राममेघवाल ने अपने ही मौसेरे भाई को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी. पूर्व में प्रशासनिक अधिकारी रहे अर्जुन राम मेघवाल एमए, एलएलबी और एमबीए की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं.

अर्जुन राम मेघवाल के पास आया शीर्ष नेतृत्व का फोन

लगातार तीसरी बार बने हैं सांसद

अर्जुन राम मेघवाल साल 2009 में भाजपा के टिकट से बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ा और जीत कर संसद सदस्य बने. साल 2014 में इसी संसदीय क्षेत्र से मेघवाल फिर जीते और संसद तक पहुंचे. इस बार भी अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी जीत की हैट्रिक लगाते हुए संसद तक का सफर तय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details