जयपुर. दिल्ली में गुरुवार शाम होने वाले मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन राम मेघवाल के पास प्रधानमंत्री कार्यालय से सबसे पहले फोन आया है.. जिससे उनका मंत्री बनना तय हो चुका है. मंत्री पद के लिए मेघवाल के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगने के बाद प्रदेश भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है.
बता दें कि पिछली मोदी सरकार में अर्जुन राममेघवाल बतौर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री और केंद्रीय जल संसाधन गंगा विकास राज्य मंत्री रह चुके हैं. राजस्थान में अर्जुन राम मेघवाल भाजपा के एक बड़े दलित नेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. इस लोकसभा चुनाव में अर्जुन राममेघवाल ने अपने ही मौसेरे भाई को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी. पूर्व में प्रशासनिक अधिकारी रहे अर्जुन राम मेघवाल एमए, एलएलबी और एमबीए की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं.