जयपुर. आरसीए सचिव आर एस नांदू की ओर से पेश प्रार्थना पत्र में कहा गया कि सीबीआई के संविधान के अनुसार सीपी जोशी आरसीए पद पर बने नहीं रह सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष बनते ही जोशी अपात्र हो गए हैं. नियमानुसार मंत्री, लोक सेवक या संवैधानिक पद धारण करने के बाद कोई भी व्यक्ति क्रिकेट संघ का पदाधिकारी नहीं रह सकता. ऐसे में सीपी जोशी की ओर से पद का दुरुपयोग किया जा रहा है.
सीपी जोशी के खिलाफ न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश - Jaipur
राजस्थान हाईकोर्ट में सीपी जोशी की ओर से आरसीए अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष पद एक साथ धारण करने के खिलाफ प्रार्थना पत्र पेश किया गया है. हाईकोर्ट प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को सुनवाई करेगा.
![सीपी जोशी के खिलाफ न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2944309-thumbnail-3x2-pic.jpg)
C P Joshi
प्रार्थना पत्र में गुहार की गई कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को आरसी पद से हटाया जाए.