धौलपुर. चंबल घाटी में पुलिस ने डकैत जगन गुर्जर को घेर लिया है. एमपी और राजस्थान की सीमा पर डकैत जगन गुर्जर के साथ मुठभेड़ जारी है. पुलिस से खुद को घिरा देख जगन गुर्जर ने भी फायरिंग की. वहीं पुलिस ने जगन की मां और छोटे भाई की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि चंबल घाटी के डकैत जगन गुर्जर पर इनाम राशि हाल ही में 5 हजार से बढ़ाकर 40 हजार कर दी गई है. डकैत जगन गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए जयपुर पुलिस मुख्यालय से आई स्पेशलिस्ट टीम एवं जिला मुख्यालय की पुलिस फोर्स द्वारा डांग क्षेत्र में लगातार कांबिंग कर सर्चिंग अभियान चलाया गया. लेकिन दस्यु पुलिस को चकमा देकर बार-बार भागने में कामयाब रहा.
मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर चंबल घाटी में डकैत जगन गुर्जर और पुलिस में मुठभेड़ जारी...दो डकैत गिरफ्तार
राजस्थान के खूंखार डकैत जगन गुर्जर को पुलिस ने घेर लिया. मुरैना जिले के देवगढ थाना क्षेत्र में सती माता मंदिर के पास बीहडों में राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस के साथ जगन गुर्जर की मुठभेड़ हो रही है. पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है.
डकैत जगन गुर्जर
गौरतलब है कि 12 जून को धौलपुर के बाड़ी शहर में दस्यु ने मारपीट और फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. उसके बाद डांग क्षेत्र के गांव करण सिंह का पुरा में 3 महिलाओं को नग्न कर हथियारों की नोंक पर गांव में घुमाया था. उक्त घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे.
Last Updated : Jun 20, 2019, 7:32 PM IST