विंग कमांडर अभिन्नदन की रिहाई की सूचना पर प्रदेश में खुशी का माहौल - wing
राजसमंद. जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय कमांडर को छोड़ने की घोषणा की है जब से पूरे देश में खुशी का माहौल है और प्रदेश के लोग इसे एक जीत के रूप में देख रहे हैं.
देखें फोटो
राजसमंद निवासी हरीश सेन का कहना है कि हमारे एक जांबाज सिपाही के कारण पूरा पाकिस्तान घबरा गया है वहीं सेन ने कहा कि हम किसी भी देश की जनता और उसकी सेना के साथ में दुर्व्यवहार नहीं करते, हम तो आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं जो देश आतंकवाद को बढाएगा पाएगा उसको जड़ से उखाड़ फेकना ही हमारा काम है. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अभिनंदन की भारत सकुशल लौटने को लेकर खुशी जाहिर की है, वहीं पूरे राजसमंद शहर में खुशी का माहौल है.