जयपुर.ईटीवी भारत की मुहिम हरा-भरा राजस्थान के तहत प्रदेशभर के सभी जिलों में पौधारोपण किया जा रहा है. राजधानी जयपुर के आमेर में पार्क, मोहल्लो और सार्वजनिक जगहों पर पौधारोपण किया गया. ज्यादातर छायादार और फलदार पौधे लगाए गए. पौधारोपण में आमेर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया. लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम हरा-भरा राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान दिया. सभी ने पौधारोपण कर ईटीवी भारत की मुहिम की सराहना की.
इस मुहिम से खुश होकर सभी ने राजस्थान को हरा भरा बनाने के लिए पांच-पांच पौधे लगाने का भी संकल्प लिया. और कम पानी खर्च वाले पौधे ज्यादा लगाने के लिए लोगों ने संकल्प लिया. सभी ने ईटीवी भारत की मुहिम की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने का भी आह्वान किया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमेर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश सैनी, उपाध्यक्ष राधेकृष्ण सैनी, समाजसेवी जगदीश बागड़ी और किरण शर्मा सहित स्थानीय लोग शामिल हुए.
आमेर के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश सैनी ने बताया कि ईटीवी भारत की इस मुहिम से सभी को प्रेरणा मिली है कि हर साल पौधारोपण करके उनकी सार संभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जिससे लोगों में भी जागरूकता बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण होगा. प्रदेश में बढ़ता प्रदूषण वातावरण को दूषित कर रहा है. अगर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे तो वातावरण भी शुद्ध होगा और प्रदेश में बारिश अच्छी होगी, जिससे बढ़ता जल संकट दूर होगा. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की मुहिम हरा-भरा राजस्थान एक बहुत ही अच्छी मुहीम है. इस मुहिम से पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हम गांव-गांव जाकर सभी लोगों से आग्रह करेंगे कि हर व्यक्ति कम से कम 5 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें। और अपनी संतान की तरह पौधों का पालन-पोषण करें.