राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

XEN विवाद के बाद एक और आरोप में फंसे मंत्री चांदना...ACB कोर्ट में हुए पेश - Hedoli

हिंडोली विधायक व खेलराज्य मंत्री अशोक चांदना की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले हिंडोली थाने के पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल और बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से विवाद होने के बाद अब उनके खिलाफ एक और मामला सामने आया है.

अशोक चांदन(फाइल फोटो)

By

Published : Mar 6, 2019, 2:40 PM IST

बूंदी. बहुतचर्चित आर्म्स लाइसेंस प्रकरण में श्रीगंगानगर एसीबी कोर्ट में खेल मंत्री अशोक चांदना को पेश होना पड़ा है. इस मामले में मंत्री खुद उन का छोटा भाई व पिता देवलाल चांदना भी शामिल हैं. यही नहीं बूंदी निवासी विनोद शर्मा के ऊपर भी आरोप लगे हैं. यहां सभी एसीबी कोर्ट में पेश हुए जहां मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

बहुचर्चित फर्जी आर्म्स लाइसेंस प्रकरण में खेल विभाग के मंत्री अशोक चांदना सहित चार लोगों को श्रीगंगानगर एसीबी कोर्ट में तारीख पेश हुए. एसीबी की जांच में अदालत ने चारों पर आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर फर्जी आर्म्स लाइसेंस जारी कर दिए थे. इस मामले में एसओजी और एसीबी ने गहन जांच पड़ताल के बाद कई अफसरों, कर्मचारियों व लाइसेंस जारी करवाने वालों के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया.

देखें वीडियो

इस मामले में मंत्री अशोक चांदना निवासी बूंदी, उनके भाई दलवीर चांदना व पिता देवीलाल के अलावा बूंदी निवासी विनोद शर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद एसीबी अदालत में पेश हुए. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए चारों आरोपियों पर चार्ज लगा दिए.
सूत्रों की माने तो श्रीगंगानगर में प्रशासनिक अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाहरी इलाकों के लोगों को आर्म्स लाइसेंस जारी कर दिए थे. मामले में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ था. प्रशासन ने जांच एसओजी को सौंप दी. जांच के दौरान लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व लाइसेंस हासिल करने वालों की गिरफ्तारियां भी हुईं.

अब इन अधिकारियों से किन-किन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों से लाइसेंस दिए. अब कोर्ट उन्हें भी एक-एक कर चिन्हित कर रही है और उनके खिलाफ कोर्ट में चार्ज पेश कर रही है. इसी के तहत खेल मंत्री अशोक चांदना के भाई पिता और खुद मंत्री सहित बूंदी निवासी विनोद शर्मा कोर्ट में पेश हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details