राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आचार संहिता हटने के बाद एक्शन में मेयर लाटा...तीन दिन तक लेंगे मैराथन बैठक - Lok Sabha Elections 2019

लोकसभा चुनावों की आचार संहिता हटने के बाद अब शहरी सरकार यानी नगर निगम में महापौर विष्णु लाटा की ताबड़तोड़ मीटिंग का दौर शुरू हो जाएगा. बैठक के संबंध में महापौर की ओर से निगम से जुड़े सभी विभागों का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है.

आचार संहिता हटने के बाद एक्शन में मेयर लाटा.

By

Published : May 27, 2019, 12:30 PM IST

जयपुर.बीते दो महीनों से शहर की सरकार में कामकाज शिथिल अवस्था में चल रहे थे. जिसको अब गति मिलेगी. मेयर विष्णु लाटा पहले अपनी तबीयत और फिर आचार संहिता के चलते निगम में ज्यादा काम नहीं कर सके. ऐसे में बचे हुए महीनों में मेयर लाटा अपनी छाप छोड़ने के लिए अब निगम को हर मोर्चे पर मजबूत करने की कोशिश में रहेंगे.

जिसकी शुरुआत निगम के अधिकारियों की मैराथन मीटिंग से होगी. मेयर विष्णु लाटा लगातार तीन दिनों तक शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें मुख्य फोकस आवारा पशुओं, विद्युत, बरसाती नालों की सफाई, मानसून के दौरान पेड़ पौधे लगाना, विजिलेंस शाखा और रेवेन्यू पर रहेगा. इन बैठकों में मेयर बड़े फैसले भी ले सकते हैं.

आचार संहिता हटने के बाद एक्शन में मेयर लाटा.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब 5 महीने बाद नवंबर में नगरीय निकायों के चुनाव भी आने वाले हैं. अक्टूबर महीने में फिर से आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में महापौर को जनता से जुड़े कार्यों को ज्यादा से ज्यादा करा कर राहत देने और कांग्रेस सरकार में अपना परफॉर्मेंस देने के लिए बड़ी चुनौती रहेगी. जिसके लिए फिलहाल समय काफी कम बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details