राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश के बाद माउंट आबू में मौसम हुआ खुशनुमा...सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ - Rain

जहां एक ओर राजस्थान में कई लोग 50 डिग्री पारे के गर्मी के टॉर्चर से परेशान हैं तो वहीं माउंट आबू में नजारा कुछ और ही है. इसे ही कुदरत का खेल कहते हैं.

बारिश के बाद माउंट आबू में मौसम हुआ खुशनुमा

By

Published : Jun 18, 2019, 4:50 PM IST

सिरोही में बरसे बदरा
सिरोही जिले में सुबह से ही पूरे जिले में बारिश का दौर जारी है...वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर भी बारिश का दौर जारी है...माउंट आबू की पहाड़ियां बादलों की ओट से अटी पड़ी है और मौसम सुहाना हो गया है..जिसका घूमने आने वाले सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

मानसून की दस्तक के साथ ही सिरोही जिले में बारिश की फव्वारे आने लगी हैं. पिछले 8 घंटे से रुकरुक कर तो कभी तेज बारिश हो रही है. जिले के आबूरोड, माउंट आबू, सरूपगंज, पिंडवाड़ा, रेवदर सहित जिला मुख्यालय पर बारिश का दौर जारी है. बारिश के आने से सड़कें तरबतर हो गई हैं साथी ही किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी जा रही है. लंबी इंतजार के बाद आई बारिश से सबके चेहरे खिल उठे है.
जिले के माउंट आबू मे मौसम खुशनुमा हो गया है. बाहर से आने वाले सैलानी जमकर मज़ा ले रहे हैं. शहर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखी जा रही है. अरावली की पहाड़ियां भी बादलों की ओर से अटी पड़ी है फिलहाल जिले में बारिश का दौर जारी है.

बारिश के बाद मौसम हुआ खुशनुमा

डूंगरपुर में भी राहत की बारिश
डूंगरपुर शहर सहित जिले के कई हिस्सों में मंगलवार दोपहर के समय मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगो को गर्मी से राहत मिली.
एक घण्टे तक बारिश के कारण सड़को पर पानी बहने लगा. इसके बाद कुछ समय बारिश का दौर थमा और इसके बाद फिर बारिश शुरू ही गई. इस दौरान हवाएं भी चलने लगी. जिससे मौसम ठंडा हो गया और लोगो को दिनभर की गर्मी से राहत मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details