जयपुर. पार्टी के भीतर ही नेता इस चर्चा को लगातार हवा दे रहे हैं. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी भी इशारों ही इशारों में इस बात के संकेत दे चुके हैं कि बेनीवाल के बाद अब और कुछ नेता पार्टी में जुड़ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन इस बात की संभावना काफी प्रबल है कि गुर्जर समाज से आने वाले पीसीसी चीफ़ सचिन पायलट की काट के लिए और लोकसभा चुनाव में गुर्जर समाज को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा भी चाहती है कि गुर्जर समाज में प्रभाव रखने वाले कोई बड़े नेता भाजपा को खुलकर अपना समर्थन दे.
हनुमान बेनीवाल के बाद अब किरोड़ी बैसला के भाजपा में जाने के संकेत
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हनुमान बेनीवाल को भाजपा से जोड़कर पार्टी ने सबको चौंकाया और अब कुछ अन्य नेता भी भाजपा से जुड़ सकते हैं. खास तौर पर गुर्जर समाज से आने वाले किरोड़ी सिंह बैंसला के भाजपा से संपर्क की चर्चा इन दिनों राजनीतिक गलियारों में तेजी से चल रही है.
बताया जा रहा है कि जिस तरह हनुमान बेनीवाल से पार्टी के शीर्ष नेता संपर्क में थे ठीक उसी तरह कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से भी पार्टी के नेता संपर्क में हैं. हालांकि कुछ समय पहले तक किरोड़ी सिंह बैंसला की बेटी सुनीता बैंसला के नाम की चर्चा अजमेर और टोंक सवाई माधोपुर सीट पर भी चली थी लेकिन भाजपा द्वारा इन दोनों की सीटों पर घोषित प्रत्याशी में सुनीता का नाम नहीं थीं. अब चर्चा इस बात की भी है कि राजसमंद सीट पर बैंसला अपनी बेटी का नाम आगे करने की शर्त पर भाजपा को समर्थन दे सकते है लेकिन बैसला की बेटी फिलहाल सरकारी सेवा में है और फिलहाल उसने वीआरएस भी नहीं लिया.
फिलहाल यह चर्चा है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है इस पर से भी जल्द पर्दा उठाने की संभावना है .खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी इस बात के संकेत दे चुके हैं कि कुछ और नेता जल्द ही पार्टी से जुड़ने वाले हैं.