राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अभिनंदन को मिली भारतीय क्रिकेट की नंबर1 जर्सी...जानिए सचिन, विराट और कुंबले ने कैसे किया सैल्यूट - indian cricket

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के वतन लौटने पर देश में उल्लास का माहौल है. लोग खुशियां मना रहे हैं. भारत लौटने पर सभी ने विंग कमांडर अभिनंदन का हार्दिक स्वागत किया. जिसमें खुद प्रधानमंत्री भी शामिल हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और मशहूर क्रिकेटर्स ने भी अभिनंदन की बहादुरी पर उन्हें सलाम किया है.

देखें फोटो

By

Published : Mar 2, 2019, 2:48 PM IST

जयपुर. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के वतन लौटने पर देश में उल्लास का माहौल है. लोग खुशियां मना रहे हैं. भारत लौटने पर सभी ने विंग कमांडर अभिनंदन का हार्दिक स्वागत किया. जिसमें खुद प्रधानमंत्री भी शामिल हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और मशहूर क्रिकेटर्स ने भी अभिनंदन की बहादुरी पर उन्हें सलाम किया है.


आपको बता दें कि BCCI ने विंग कमांडर अभिनंदन के नाम वाली 1 नंबर जर्सी की तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट की है, और लिखा है कि "#WelcomeHomeAbhinandan आप आसमान और हमारे दिलों पर राज करते हैं. आपकी हिम्मत और गरिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी."


वहीं सचिन तेंदुलकर ने टवीट कर लिखा है कि हीरो चार अक्षरों से बना सिर्फ एक शब्‍द नहीं है. अपने साहस, निस्‍वार्थ सेवा भाव से हमारे हीरो ने हमें खुद में विश्‍वास रखना सिखाया है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर लिखा है कि असली हीरो, मैं आपके आगे शीश झुकाता हूं. जय हिन्‍द. भारत टीम के पूर्व कोच और महान क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि हम आपकी बहादुरी को सलाम करते हैं.


गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन कल भारत लौट आए. बता दें कि लोगों ने पालम हवाई अड्डे पर अभिनंदन का शानदार स्वागत किया. वहीं अब अभिनंदन को अस्पताल ले जाया जाएगा. जहां उनकी पूरी मेडिकल जांच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details