राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के घोषणा पत्र में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जिक्र पर 'आप' की आपत्ति - Lok Sabha Elections 2019

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने भाजपा के घोषणा पत्र में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र पर आपत्ति की है.

भाजपा के घोषणा पत्र में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जिक्र पर 'आप' की आपत्ति

By

Published : Apr 12, 2019, 8:01 PM IST

जयपुर. इस संबंध में रामपाल जाट ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को ज्ञापन भी दिया है. ज्ञापन में भाजपा संकल्प पत्र से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे शब्द हटाने की मांग की गई है. रामपाल जाट के अनुसार सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक जैसी युद्ध से संबंधित घटनाओं को किसी भी राजनीतिक दल को चुनाव संबंधी घोषणा पत्र में शामिल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह देश की अखंडता और एकता से जुड़ी हुई बात होती है.

उनके अनुसार युद्ध काल की ऐसी घटनाओं के समय देश के सभी राजनीतिक दल एक मंच पर एक साथ खड़े रहते हैं और इससे देश मजबूत रहता है. लेकिन भाजपा द्वारा अपने घोषणापत्र में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का उदाहरण के रूप में उल्लेख करना देश की एकता और अखंडता को आघात पहुंचाने जैसा है.

भाजपा के घोषणा पत्र में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जिक्र पर 'आप' की आपत्ति

रामपाल जाट ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता निरंतर अपने बयानों में कहते हैं कि राष्ट्र प्रथम, दल द्वितीय और व्यक्ति तृतीय प्राथमिकता पर है. रामपाल जाट के अनुसार हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार इस प्रकार के आचरण को रोकना और उसके दोषियों को दंडित करना लोकतंत्र और देश हित के लिए जरूरी है. ऐसे में चुनाव आयोग को चाहिए कि भाजपा के ऐसे नेताओं के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details