अलवर.जिले के भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह बदमाश लूट, डकैती, छेड़छाड़ और फैक्ट्रियों में तांबे आदि की चोरी सहित कई मामलों में आरोपी है.
थानाधिकारी के अनुसार आरोपी मोहन सिंह निवासी घटाल को बड़ी मशक्कत के बाद काबू किया गया है. पुलिस ने बदमाश को लम्बी कॉल डिटेल के आधार पर पीछा करते हुए गिरफ्तार किया है. मोहनसिंह उर्फ मोनी इलाके का आदतन अपराधी है जो कि आये दिन वारदातों को अंजाम देता रहता है.