रेलवे ट्रैक पर किए जा रहे गुर्जर आंदोलन से रेलवे यातायात प्रभावित हो रहा है. जिससे रेलवे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुर्जर आंदोलन के चलते 22 ट्रेनें प्रभावित...देखें लिस्ट
जयपुर.गुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. राजस्थान में कोटा मंडल के सवाई माधोपुर और बयाना स्टेशनों के बीच गुर्जर आंदोलन किए जाने से रेल प्रशासन द्वारा कई रेल गाड़ियों को आंशिक रद्द किया गया है. और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.
यह ट्रेनें हुई प्रभावित-
1. गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद- निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उज्जैन -मक्सी- ग्वालियर से संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली एक्सप्रेस को नागदा- संतहिरदारामनगर -बीना- आगरा कैंट -मथुरा जंक्शन मार्ग पर डायवर्ट किया गया है.
3. गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनल -निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस को उज्जैन -मक्सी -ग्वालियर मार्ग पर परिवर्तित किया गया है.
4. गाड़ी संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल- निजामुद्दीन एक्सप्रेस को नगदा- संतहिरदारामनगर- बिना -आगरा कैंट- मथुरा जंक्शन मार्ग पर डायवर्ट किया गया है.
5. गाड़ी संख्या 12431 तिरुअनंतपुरम- निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को नागदा- संतहिरदारामनगर -बीना -आगरा कैंट- मथुरा जंक्शन मार्ग पर डायवर्ट किया गया है.
6. गाड़ी संख्या 15635 ओखा -गुवाहाटी एक्सप्रेस को नगदा- संतहिरदारामनगर -बिना -आगरा कैंट मार्ग पर डायवर्ट किया गया.
7. गाड़ी संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस को नागदा -कोटा -सवाई माधोपुर -जयपुर- रेवाड़ी मार्ग पर डायवर्ट किया गया है.
8. गाड़ी संख्या 22209 मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को नागदा -संतहिरदारामनगर- बीना -आगरा कैंट -मथुरा मार्ग पर डायवर्ट किया गया है.
9. गाड़ी संख्या 19041 बांद्रा टर्मिनल- गाजीपुर एक्सप्रेस को उज्जैन- मक्सी- ग्वालियर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है.
10. गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस को उज्जैन मक्सी ग्वालियर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है.
13. गाड़ी संख्या 19023 बांद्रा टर्मिनल देहरादून एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
14. गाड़ी संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनल अमृतसर एक्सप्रेस को नागदा -संतहिरदारामनगर- बीना -आगरा कैंट- मथुरा मार्ग पर डाइवर्ट किया गया है.
15. गाड़ी संख्या 18632 अजमेर- रांची एक्सप्रेस को अजमेर- जयपुर -बांदीकुई- भरतपुर -आगरा फोर्ट मार्ग पर परिवर्तित किया गया है.
16. गाड़ी संख्या 19803 कोटा- समता एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर- जयपुर- रेवाड़ी मार्ग पर परिवर्तित किया गया है.
17. गाड़ी संख्या 59813 कोटा आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
18. गाड़ी संख्या 69155 रतलाम मथुरा एक्सप्रेस को कोटा से आंशिक रद्द किया गया है.
19. गाड़ी संख्या 12059 कोटा निजामुद्दीन एक्सप्रेस को गंगापुर सिटी से आंशिक नदी किया गया है.
20. गाड़ी संख्या 59811 रतलाम आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को बयाना जंक्शन से आंशिक रद्द किया गया है.
21. गाड़ी संख्या 54793 सवाई माधोपुर मथुरा एक्सप्रेस को गंगापुर सिटी से आंशिक रद्द किया गया है.
22. गाड़ी संख्या 59805 जयपुर -बयाना एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर से आंशिक रद्द किया गया है.