ऐतिहासिक बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म को अदा कर गरीब नवाज के उर्स की विधिवत शुरुआत गजब का चांद दिखाई देने के बाद से शुरू हो जाएगी. झंडे का जुलूस असर की नमाज के बाद गरीब नवाज गेस्ट हाउस से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ.
अजमेर दरगाह में 21 तोपों की सलामी के साथ बुलंद दरवाजे पर पेश हुई झंडे की रस्म - ajmer
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना 807 वें उर्स की शुरुआत रविवार को झंडे की रस्म के साथ शुरू हो चुकी है. इस दौरान भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी के परिवार ने दरगाह पर झण्डे की रस्म अदा की.
जिसमें दरगाह के शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन कव्वाली गाते हुए जुलूस के साथ लंगर खाना गली, निजाम गेट होते हुए जुलूस दरगाह के मुख्यद्वार निजाम गेट पहुंचा. निजाम गेट से जैसे ही झंडे ने अंदर प्रवेश किया तो अकीदत मंदो में एक अजीब सी होड़ मच गई और हर किसी का अरमान था कि झंडे को चूमे सकें.
जुलूस के मौके पर दरगाह खचाखच जायरीनों से भरी हुई नजर आई. माहौल ऐसा था कि तिल रखने तक की जगह दरगाह परिसर में नजर नहीं आ रही थी. दरगाह शरीफ में आने वाले जायरीनों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा, लाखों की तादाद में जायरीन यहां पहुंचने लगे हैं.