राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 1 जुलाई से प्रसूताओं और उनकी बच्चियों को नहीं मिल रहा जेएसवाई और राजश्री योजना का लाभ - Caesarean delivery

राजस्थान में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए पिछली सरकार ने जेएसवाई और राजश्री योजना को योग्य निजी अस्पतालों से जोड़ा था, लेकिन नई सरकार की ढिलाई के कारण इस साल अब तक अस्पतालों से नया अनुबंध नहीं किया गया है. जिसके कारण अस्पतालों में 1 जुलाई से प्रसव होने पर प्रसूताओं और उनकी बच्चियों को जेएसवाई और राजश्री योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

1500 की जगह अब 20 हजार रुपए देकर करवाने पड़ रहे हैं सिजेरियन प्रसव

By

Published : Jul 8, 2019, 2:09 PM IST

चूरू .प्रदेश के अस्पतालों में 1 जुलाई से प्रसव होने पर प्रसूताओं और उनकी बच्चियों को जेएसवाई और राजश्री योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. बता दें कि इन योजनाओं के तहत अनुबंध के दौरान जो सामान्य प्रसव 500 और सिजेरियन प्रसव 1500 रुपए में हो जाते थे, वह अब 3 से 5 हजार और सिजेरियन प्रसव 15 से 25 हजार रुपए में किए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक मार्च में इस योजना का अनुबंध खत्म हो गया था, लेकिन चुनावों को देखते हुए सरकार ने एक बार 3 माह के लिए इससे जुड़े सभी अस्पतालों का अनुबंध बढ़ा दिया था, जो 30 जून को खत्म हो गया. लेकिन सरकार ने मई में आचार संहिता हटने के बाद भी अब तक इसका अनुबंध न तो बढ़ाया है और ना ही नया अनुबंध किया है. इसके कारण अब इन अस्पतालों में जेएसवाई का लाभ नहीं मिल रहा और राजश्री के लाभ को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

1500 की जगह अब 20 हजार रुपए देकर करवाने पड़ रहे हैं सिजेरियन प्रसव

मरीजों को यह था फायदा

निजी अस्पतालों से अनुबंध होने पर प्रसूताओं और उनके परिजनों को सस्ती दर पर बेहतर उपचार मिल जाता था. इसके कारण सामान्य प्रसव के 500 और सिजेरियन के 1500 रुपए लिए जाते थे. इसके साथ ही प्रसूताओं को जेएसवाई की प्रोत्साहन राशि भी मिल जाती थी और बेटियां के जन्म होने पर राजश्री योजना का लाभ मिलता था और कुल 50 हजार रुपए मिलते थे.

चूरू में यह अस्पताल थे अनुबंधित

बता दें कि जिले में कुल 6 अस्पतालों को इससे जोड़ा गया था. जिसमें चूरू का चौधरी अस्पताल, रविंद्र हॉस्पिटल, सुजानगढ़ में जांगिड़ अस्पताल और भारत हॉस्पिटल, तारानगर में संजीवनी अस्पताल, रतनगढ़ में गंगाराम अस्पताल को इस योजना से जोड़ा गया था. यहां साल में तीन हजार या इससे अधिक प्रसव हो जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details