चूरू .प्रदेश के अस्पतालों में 1 जुलाई से प्रसव होने पर प्रसूताओं और उनकी बच्चियों को जेएसवाई और राजश्री योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. बता दें कि इन योजनाओं के तहत अनुबंध के दौरान जो सामान्य प्रसव 500 और सिजेरियन प्रसव 1500 रुपए में हो जाते थे, वह अब 3 से 5 हजार और सिजेरियन प्रसव 15 से 25 हजार रुपए में किए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मार्च में इस योजना का अनुबंध खत्म हो गया था, लेकिन चुनावों को देखते हुए सरकार ने एक बार 3 माह के लिए इससे जुड़े सभी अस्पतालों का अनुबंध बढ़ा दिया था, जो 30 जून को खत्म हो गया. लेकिन सरकार ने मई में आचार संहिता हटने के बाद भी अब तक इसका अनुबंध न तो बढ़ाया है और ना ही नया अनुबंध किया है. इसके कारण अब इन अस्पतालों में जेएसवाई का लाभ नहीं मिल रहा और राजश्री के लाभ को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
मरीजों को यह था फायदा