इस बार राजसमंद लोकसभा सीट काफी चर्चित है. जहां एक ओर बीजेपी से दीया कुमारी अपनी सीट बदलकर यहां से मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से देवकीनंदन गुर्जर उनके सामने कांग्रेस की ओर से ताल ठोंक रहे हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ इसे काफी रोचक मुकाबला होने की संभावना जता रहे हैं.
20-20 खटा-खट...जनता का मत फटा-फट....नेता जी सटा-सट...राजसमंद से
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. हर पार्टी के उम्मीदवार अपनी पूरी कोशिश के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने मतदाताओं से उनके क्षेत्र को लेकर 20 सवाल किए जिनके जवाब उन्हें हां और ना में देना था. तो आइए जानते हैं कि राजसमंद की जनता ने अपने क्षेत्र को लेकर 20 सवालों के क्या जवाब दिए.
जनता के बीच 20 सवालों के तौर पर हमने लगभग क्षेत्र की और देश के मुद्दों को पूछा. जिन पर जनता ने अपना उपयोगी जवाब दिया. तो राजसमंद में अधिकांश लोगों ने नरेंद्र मोदी के फैसलों को सही बताया. चाहे वो नोटबंदी हो, जीएसटी हो या फिर और कोई योजना. कम ही लोग मोदी सरकार के फैसलों को गलत बताते दिखे.
वहीं प्रधानमंत्री के तौर पर आप किसे देखते हैं तो राजसमंद की जनता ने नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा चुना साथ ही उन्हें उनके कामों के लिए 10 में से करीब-करीब 9 नंबर दिए. प्रियंका गांधी फैक्टर को भी लोगों ने इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए नकार दिया.