अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि सलीम खान की पत्नी गुलशन बानो के अभियुक्त मोहम्मद सलीम से अवैध संबंध थे. बानो कई साल से अभियुक्त मोहम्मद सलीम के साथ ही रहती थी. दोनों ने पति को मारने का षड्यंत्र बनाया। जिसके चलते 4 जनवरी 2017 को मोहम्मद सलीम ने झोटवाड़ा थाना इलाके में सलीम खान के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिसके चलते सलीम खान अंधा हो गया.
प्रेमी के साथ मिलकर पति पर तेजाब फेंकने वाली महिला को दस साल की सजा - Jaipur
शहर की अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-7 ने प्रेमिका से षड्यंत्र कर उसके पति पर तेजाब फेंकने वाले अभियुक्त और प्रेमिका को दस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने प्रत्येक अभियुक्त पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
HighCourt
इस पर सलीम खान की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. वहीं अदालत ने अभियुक्त सलीम और उसकी प्रेमिका को दस साल की सजा सुनाई है. साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.