राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पति पर तेजाब फेंकने वाली महिला को दस साल की सजा - Jaipur

शहर की अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-7 ने प्रेमिका से षड्यंत्र कर उसके पति पर तेजाब फेंकने वाले अभियुक्त और प्रेमिका को दस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने प्रत्येक अभियुक्त पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

HighCourt

By

Published : Mar 12, 2019, 10:36 PM IST

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि सलीम खान की पत्नी गुलशन बानो के अभियुक्त मोहम्मद सलीम से अवैध संबंध थे. बानो कई साल से अभियुक्त मोहम्मद सलीम के साथ ही रहती थी. दोनों ने पति को मारने का षड्यंत्र बनाया। जिसके चलते 4 जनवरी 2017 को मोहम्मद सलीम ने झोटवाड़ा थाना इलाके में सलीम खान के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिसके चलते सलीम खान अंधा हो गया.

HighCourt


इस पर सलीम खान की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. वहीं अदालत ने अभियुक्त सलीम और उसकी प्रेमिका को दस साल की सजा सुनाई है. साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details