बूंदी.जिले के श्रीनगर रेलवे स्टेशन और मुंडेर वन खंड क्षेत्र में बुधवार को एक नर जरख की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर बूंदी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख के शव को अपने कब्जे में लिया. जहां बूंदी पशु चिकित्सालय में जरख के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बूंदी वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक जरख संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन की पटरी पर पड़ा हुआ है. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटरी पर पड़े नर जरख की जांच शुरू की. जिसके बाद वन विभाग की टीम जरख को बूंदी पशु चिकित्सालय लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं कागजी कार्रवाई कर जरख का पोस्टमार्टम करवाया गया. बता दें कि वन विभाग की टीम ने जरख के शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है.