केशवरायपाटन(बूंदी).जिले के केशवरायपाटन मेंकोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस तरह से कापरेन नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जागरूकता युवा मंडल भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है. जागरूकता मंडल के युवा कार्यकर्ता दिन-रात एक कर आश्रितों को भोजन पहुंचाने में जुटे हुए हैं. युवा मंडल का राहत कार्य गुरुवार काे 8वें दिन भी जारी रहा.
कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद राहगीराें के लिये भाेजन के 125 पैकेट तैयार करवाकर कस्बे के जाेश्या खेड़ा, ऐरवाल माेहल्ला और टाकरवाड़ा झोपड़िया सहित विभिन्न स्थानाें पर वितरित किए. इस दौरान युवाओं ने कहा कि जनसेवा आठ दिन से जारी है और आगे भी जारी रहेगी.