केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र के नोताडा ग्राम पंचायत के मालिकपुरा गांव में नहर के समीप चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान विवाद हो गया. ये विवाद श्रमिक पत्नी की अनुपस्थिति को लेकर हुआ, जिससे आक्रोशित श्रमिक महिला के पति ने मेट से मस्टर रोल छीनकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
अनुपस्थिति लगाने को लेकर फाड़ा मस्टर रोल मनरेगा मेट राजेंद्र सुमन ने पुलिस को एक रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया है कि गांव में चल रही मनरेगा में शनिवार की सुबह श्रमिकों की उपस्थिति लगा रहा था. इस दौरान गांव का ही राम सिंह चौधरी आया और उसकी पत्नी श्रमिक द्रौपदी की उपस्थिति लगाने का दबाव बनाने लगा.
पढ़ें- Exclusive : मुख्यमंत्री के नियंत्रण में ना कोई विधायक है और ना ही कोई मंत्री : अशोक डोगरा
साथ ही बताया कि चौधरी की पत्नी हर दिन कार्यस्थल पर देर से पहुंचती है और शनिवार को भी वह देरी से वहां पहुंची, जिससे उसकी अनुपस्थिति लगा दी गई. इस पर नाराज होकर श्रमिक महिला के पति और मेट का आपसी झड़प हो गया, इस झड़प में युवक ने मेट से मनरेगा की मस्टर रोल छीनकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए कामकाज बंद कर दिया. इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत करवाया गया. वहीं, दूसरी ओर मेट राजेंद्र ने देईखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके साथ ही दोपहर में मनरेगा श्रमिकों ने देईखेड़ा थाने का घेराव कर विरोध भी जताया.