राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंधविश्वासः बावड़ी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत...लोग महाराज की छाया समझ देखते रहे - बूंदी में अंधविश्वास से मौत

बूंदी में अंधविश्वास के चलते एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. प्रदीप सैनी के शरीर में सगस जी महाराज की छाया आने के बाद लोगों ने युवक की पूजा करना शुरू कर दिया. इस दौरान युवक बावड़ी में उतर गया, जिसमें उसकी डूबने से मौत हो गई.

superstition in bundi, बूंदी की ताजा खबर

By

Published : Oct 4, 2019, 3:57 PM IST

बूंदी. शहर में अंधविश्वास के चलते एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना इलाके के खेल संकुल के पास स्थित सगस जी महाराज की बावड़ी पर रात्रि जागरण का कार्यक्रम था. जहां पर सगस जी महाराज के भक्त सहित अन्य लोग जागरण में शामिल हुए थे. और इसी दौरान एक अनहोनी घटित हो गई.

अंधविश्वास के चलते युवक की गई जान

अलसुबह जवाहर कॉलोनी निवासी प्रदीप सैनी के शरीर में सगस जी महाराज की छाया आने के बाद लोगों ने युवक की पूजा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते युवक पानी में स्थित मंदिर में जाने लगा और बावड़ी में चला गया. फिर भी लोग वहां पर पानी में जाने के दौरान भी उसकी पूजा करते रहे.

लंबे समय तक युवक बावड़ी से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने बूंदी की सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी. जहां पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और बावड़ी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: RCA का सियासी दंगल : रामप्रकाश चौधरी ने कहा- एक तो राजस्थान का जाट और दूसरा संघ का कार्यकर्ता हूं, घुटने नहीं टेकूंगा

परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उधर इस मामले में अंधविश्वास के चलते मौत होने के बाद परिजन मामले को दबाने में लगे हुए हैं, तो उन्होंने इस मामले की कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है. उन्होंने यह जरूर कबूला है कि युवक के शरीर में महाराज की छाया आई थी लेकिन युवक का पैर छाया जाने के बाद फिसल गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details